Fatal Accident on Darbhanga-Muzaffarpur Road Biker Dies Car Flees सिंहवाड़ा : कार की ठोकर से बाइक सवार की मौत, कार पर सवार लोग फरार, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFatal Accident on Darbhanga-Muzaffarpur Road Biker Dies Car Flees

सिंहवाड़ा : कार की ठोकर से बाइक सवार की मौत, कार पर सवार लोग फरार

दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक और कार पलट गई। बाइक सवार युवक अब्दुल रहमान की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार दो लोग घायल होकर भाग गए। सिमरी पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 1 May 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
सिंहवाड़ा : कार की ठोकर से बाइक सवार की मौत, कार पर सवार लोग फरार

दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर कंसी ईंट भट्ठा के पास बुधवार की सुबह सामने से आ रही कार ने बाइक में ठोकर मार दी। जोरदार ठोकर के बाद बाइक एवं कार डिवाइडर को पार करते हुए सड़क से लगभग 20 फीट नीचे गड्ढे में पलट गई। इस घटना में कार पर सवार दो व्यक्ति जख्मी होने के बावजूद मौके से भाग निकले, जबकि बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मृतक की पहचान मोरो थाने के सरैया रतनपुरा निवासी रौनक इस्लाम के पुत्र अब्दुल रहमान के रूप में की गई है।

बताया गया है कि कार मुजफ्फरपुर से दरभंगा की ओर जा रही थी। इसी दौरान दरभंगा के भीगो से रतनपुरा जा रही बाइक से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। ठोकर लगने के बाद दोनों वाहन उच्च पथ से दक्षिण लगभग 20 फीट नीचे गड्ढे में पलटकर क्षतिग्रस्त हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सिमरी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाइक सवार अब्दुल रहमान को मृत अवस्था में गड्ढे से बाहर निकालकर कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया। वहीं, कार चालक मौके पर मौजूद नहीं था। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार पर सवार दो लोग चोटिल थे, जो घटनास्थल से फरार हो गये। बताया गया है कि अब्दुल रहमान अलसुबह दरभंगा के भीगो स्थित अपने आवास से अपने पैतृक गांव सरैया रतनपुरा जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि दरभंगा जाने वाली लेन पर एक महीने से क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का काम होने के कारण मुजफ्फरपुर जाने वाली लेन पर ही आने और जाने वाली गाड़ियां चल रही हैं। इसलिए यहां हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसी कारण यहां बराबर जाम लगा रहता है। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।