हाईवे से नीचे पलटी कार, वृद्धा की मौत
Bijnor News - हल्द्वानी से देहरादून जा रहे दंपति की कार चालक को नींद की झपकी आने से कार खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि चालक और उसकी पत्नी घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में...

हल्द्वानी से अपने घर देहरादून जा रहे दंपति की टाटा पंच कार के चालक को अचानक नींद की झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इसमें एक 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि कार चालक व उसकी पत्नी घायल हो गए। पुलिस ने घायल लोगों को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया। चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर देहरादून से आ गए और परिजनों ने पोस्टमार्टम नही कराया। मृतका के शव को अपने साथ देहरादून ले गए। बुधवार दोपहर सुरेंद्र मोहन जोशी (71 वर्ष) व उसकी पत्नी मीरा जोशी निवासी अंकितपुरम कॉलोनी देहरादून (उत्तराखण्ड) अपने परिवार सहित हल्द्वानी से देहरादून जा रहे थे।
गाड़ी सुरेंद्र चला रहे थे, बताया जाता है कि थाना नगीना क्षेत्रान्तर्गत पुरैनी टोल प्लाजा के पास चालक को नींद की झपकी लगने के कारण कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इसमें सुरेन्द्र, उनकी पत्नी विभा जोशी व मीरा जोशी घायल हो गए। पुलिस द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु सीएचसी नगीना भर्ती कराया गया, जहां मीरा जोशी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर कार्यवाही शुरु कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।