Violent Conflict Erupts in Jahangabad Village Over Child s Altercation दो पक्षों में मारपीट,चार लोग हुए घायल, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsViolent Conflict Erupts in Jahangabad Village Over Child s Altercation

दो पक्षों में मारपीट,चार लोग हुए घायल

Pilibhit News - थाना जहानाबाद के ग्राम सरदार नगर में अतीक खा ने पुलिस को शिकायत दी है। 27 अप्रैल को उसके बेटे शहजाद को गांव के सिमरन ने मारा। शिकायत करने पर सिमरन और उसके परिवार ने अतीक के साथ मारपीट की। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 30 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों में मारपीट,चार लोग हुए घायल

थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सरदार नगर निवासी अतीक खा पुत्र झब्बू खा ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। 27 अप्रैल को शाम चार बजे उसका छोटा पुत्र शहजाद गांव में बच्चों के साथ आम बीनने गया था। तभी गांव के सिमरन पुत्र अशद ने उसके बेटे से मारपीट की। ​शिकायत उसने ​सिमरन के घर जाकर की। नाराज होकर सिमरन, उसका भाई कामिल, पिता अशद और भूरा ने उसके साथ गालीग-लौज करते हुए मारपीट की। जिससे उसके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई। आसपास के लोगों के एकत्र होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरे पक्ष के कामिल पुत्र अशद ने पुलिस को तहरीर देकर कहा 29 अप्रैल को सुबह आठ बजे गांव के सोहेब व छोटे पुत्रगण बब्बू उसके साथ गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे व उसके भाई सिमरन के साथ मारपीट की। पुलिस से ​शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।