प्लेयर ऑफ द मैच बनकर सुनील नरेन ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, जल्द ही बनेंगे ऐसा करने वाले पहले बॉलर
सुनील नरेन टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने समित पटेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए 208 विकेट लिए हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया। कोलकात ने दिल्ली को हराकर आईपीएल 2025 में चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ कोलकाता ने प्लेऑफ्स की रेस में खुद को बनाए रखा है। सुनील नरेन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में तीन विकेट चटकाए और अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया है।
सुनील नरेन ने मंगलवार को समित पटेल के टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की। नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 208 विकेट लिए हैं। सुमित ने नॉटिंघमशायर के लिए 208 विकेट चटकाए हैं। नरेन को वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए। इस लिस्ट में क्रिस वुड तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने हैम्पशायर के लिए 199 विकेट लिए हैं। दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के लिए 195 विकेट लिए हैं और लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं।
दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन ने 16 गेंद में 27 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो छक्के और दो चौके लगाए। उन्होंने गुरबाज के साथ 48 रन की साझेदारी की। रिंकू सिंह (36) और अंगकृष के 44 रनों की बदौलत कोलकाता ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रन बनाए। गेंदबाजी के दौरान नरेन ने 14वें ओवर में अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद उन्होंने फॉफ डुप्लेसी को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिन्होंने 45 गेंद में 62 रन बनाए थे। नरेन ने 4 ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
पुरुष टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट
208 - समित पटेल (नॉटिंघमशायर)
208 - सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)
199 - क्रिस वुड (हैम्पशायर)
195 - लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस)
193 - डेविड पेन (ग्लूस्टरशायर)