लाखों रुपए के बेकार पड़े हैं बाइक एम्बुलेंस, मरीजों ने नहीं मिल रहा लाभ
लाखों रुपए के बेकार पड़े हैं बाइक एम्बुलेंस, मरीजों ने नहीं मिल रहा लाभलाखों रुपए के बेकार पड़े हैं बाइक एम्बुलेंस, मरीजों ने नहीं मिल रहा लाभलाखों रुपए

पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बनवारा में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पत्थलगड्डा में लाखों रुपए के बाइक एम्बुलेंस वर्षों से बेकार पड़ा है। विभाग की लापरवाही से बाइक एम्बुलेंस को मरीजों के लिए सड़कों पर नहीं चलाया जा सका। जिससे सुदूरवर्ती इलाकों में मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में चार पहिया एम्बुलेंस वाहन तो 108 पर कॉल करते ही मिनटों में पहुंच जा रही है जिससे मरीजों को राहत भी मिल रही है। बाइक एम्बुलेंस शुरू नहीं कराने के पीछे इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ही मानी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।