ईओ व लेखा लिपिक ने किया भूसे का दान
Kausambi News - सिराथू के ईओ अजुहा और लेखा लिपिक ने गोवंशों के भरण पोषण के लिए गोशाला में भूसा दान कर पुण्य का कार्य किया। गोशालाओं में गोवंशों को सुरक्षित रखा गया है और उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों...

सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। गोवंशों के भरण पोषण के लिए ईओ अजुहा व लेखा लिपिक भूसे का दान कर पुण्य के भागी बन गए हैं। उनके द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की प्रशंसा हो रही है।
किसानों के खेतों में बोई गई फसलों को गोवंशों से नुकसान न पहुंचे इसके लिए शासन द्वारा गोशालाओं में गोवंशों को संरक्षित कराया गया है। इन गोवंशों का शासन द्वारा पूरा ख्याल रखा जा रहा है। बुधवार को नगर पंचायत अजुहा अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह व लेखा लिपिक ने सराहनीय पहल करते हुए बेजुबान गोवंशो के लिए गोशाला में भूसा दान किया है। कस्बे में स्थित कान्हा गोशाला में संरक्षित 207 गोवंश के लिए दस कुंतल व लेखा लिपिक साकेत चंद्र श्रीवास्तव ने सात कुंतल भूसा दान किया। इस दौरान ईओ ने क्षेत्रीय लोगों आवाहन किया कि इस पुनीत कार्य में लोगों को आगे आना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।