सांसद तनुज पुनिया की कल कांग्रेसियों के साथ बैठक
Moradabad News - कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पुनिया 2 मई को मुरादाबाद आएंगे। वे कांग्रेसियों के साथ बैठक करेंगे। पुनिया 30 अप्रैल को बुलंदशहर से दौरे की शुरुआत करेंगे, फिर सहारनपुर, मुरादाबाद...

मुरादाबाद। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष और बाराबंकी के सांसद तनुज पुनिया 2 मई को मुरादाबाद दौरे पर आएंगे। प्रदेश अध्यक्ष यहां कांग्रेसियों के साथ बैठक भी करेंगे। प्रदेश कांग्रेस की ओर से यह सूचना जारी की। कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष व सांसद तनुज पुनिया 30 अप्रैल से बुलंदशहर से दौरे की शुरुआत करेंगे। बुलंदशहर के बाद सहारनपुर के बाद मुरादाबाद व बरेली में एससी प्रकोष्ठ व अन्य कांग्रेसियों के साथ बैठक का कार्यक्रम है। जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर के अनुसार बुधवार को लखनऊ से बुलंदशहर व सहारनपुर पहुंचेंगे। एक मई की रात को मुरादाबाद में रात्रि विश्राम करेंगे। दो मई की सुबह पार्टी कार्यालय पर बैठक कर शाम को बरेली की ओर रवाना हो जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।