पशु तस्करी का आरोपी गिरफ्तार
Gonda News - नवाबगंज में पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में वांछित अभियुक्त बच्चू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गिरफ्तारी 01 अप्रैल को मंहगूपुर गांव में हुई पशु तस्करी के मामले में की गई है। पुलिस ने गंभीर...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 30 April 2025 07:18 PM

नवाबगंज, संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में वांछित अभियुक्त को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते 01 अप्रैल को थाना क्षेत्र के मंहगूपुर गांव में हुई पशु तस्करी के मामले में पुलिस ने पशु कूर्रता, गोवध अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि इस मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त बच्चू पुत्र ताज मोहम्मद निवासी हजरत पुर थाना वजीरगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।