सड़क से सटा पेड़ राजगीरों के लिए मुसीबत
गढ़बनैली, एक संवाददाता। कसबा नगर परिषद अंतर्गत रानी सती चौक से कॉलेज जाने वाले सड़क से सटे ताड़ का पेड़ राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है।
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 1 May 2025 01:17 AM

गढ़बनैली, एक संवाददाता। कसबा नगर परिषद अंतर्गत रानी सती चौक से कॉलेज जाने वाले सड़क से सटे ताड़ का पेड़ राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है। इस पेड़ से फल गिरने के कारण कई लोग जख्मी हो गए हैं। इस रास्ते होकर गुजरने वालों को हमेंशा उपर से फल गिरने की आशंका बनी रहती है। यह सड़क काफी व्यस्तम सड़कों में से है जिसपर लगातार लोगों का गुजरना होता है। स्थानीय सोनु कुमार, दिलीप कुमार, मुन्ना मैनेजर,रवि कुमार ने अधिकारियों से अविलंब सड़क किनारे से पेड़ काटकर हटाने की मांग की ताकि लोग दुर्घटना से बच सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।