मदरसे की बालिकाओं किया सम्मानित
Shahjahnpur News - शहजहांपुर के बिजलीपुरा स्थित मदरसा हुदा में प्रोबेशन विभाग द्वारा बालिकाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना...

शहजहांपुर, संवाददाता। बिजलीपुरा स्थित मदरसा हुदा में प्रोबेशन विभाग द्वारा कार्यक्रम कर बालिकाओं को अधिकारो के प्रति जागरूक किया। तथा बालिकाओं के लिए सरकारी याेजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने कहा कि, बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना संचालित है, जो बालिका के जन्म से लेकर स्नातक तक की शिक्षा तक 25 हजार रूपय की धनराशि छह चरणों में प्रदान की जाती है। मदरसे में अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति वाले कक्षा एक से आठ तक में लाएबा, आयत खान, जारा, आलिया अंसारी, शिजा, अल्फिया, रीफा, अमान, अमरीन, रु जैन, आदि को मैडल देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर शारिक अली खान, साजिद अली खान, मोइन खान, सैयद शारिक अली, जहूर अहमद, ममनून आदि शिक्षक मौजूद रहे। अंत में प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।