होमगार्ड जवानों की बहाली की प्रक्रिया हुई तेज
बेतिया में होमगार्ड जवानों की बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। 311 पदों के लिए 18,840 युवाओं ने आवेदन किया है। युवतियां भी उत्साहित हैं और तैयारी में जुटी हैं। बहाली में पारदर्शिता बरतने के लिए...

बेतिया, एक संवाददाता । गृहरक्षकों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। जिससे जिले के सैकड़ों युवक-युवतियों के वर्दी पहनने का सपना अब जल्द ही साकार होने होने वाला है।बहाली की प्रक्रिया शुरू होने वाला है। बहाली की प्रक्रिया इसी महीने शुरू होने वाली है। होमगार्ड जवानों की बहाली को लेकर कार्यालय में हलचल तेज हो गई है। बहाली को लेकर युवक युवतिया काफी उत्साहित है। इसके लुए जी जान लगा कर तैयारी कर रहे है।बहाली को लेकर शहर से लेकर गाव तक युवक युवतिया सुबह शाम मैदानो मे दौड़ लगाते दिख रहे है। होमगार्ड समादेष्टा मनीष कुमार ने बताया कि जिले में 311 पदों पर बहाली होनी है।
इसके लिए जिले के 18,840 युवक-युवतियों ने आवेदन किया है।आवेदन करने वाली युवतियों की संख्या सौ से ज्यादा है। समादेष्टा ने बताया कि मई में बहाली की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।होमगार्ड जवानों की बहाली जिला स्तर पर होगी।इसके लिए तैयारियां शुरु कर दी गई है। अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए होमगार्ड जवानों की बहाली में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। इससे अभ्यर्थियों के साथ गड़बड़ी की संभावना नही रहेगी। अभ्यर्थियों की बहाली की हर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी । बहाली की प्रक्रिया मे अभ्यर्थियों की दौड़ व शारीरिक जांच के दौरान उनके गले और पैर में एक विशेष प्रकार का चिप लगाया जाएगा।इससे दौड़ पूरी करने की सटीक तथा समय की जानकारी हो सकेगी। इससे सेकेंड तक की गणना करने में काफी मदद मिलेगी। जिससे की हर अभ्यर्थियों की दौड़ की गणना रिकार्ड की जा सकेगी।अभ्यर्थियों की दौड़ और शारीरिक जांच आधुनिक तरीके से की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।