पहलगाम पर हमला कायरतापूर्ण, भारत जवाब देगा : राजा मुराद
चित्र परिचय:18:बोकारो में आयोजित कार्यक्रम में शामिल अभिनेता राजा मुराद। पहलगाम पर हमला कायरतापूर्ण, भारत जवाब देगा : राजा मुरादपहलगाम पर हमला कायरताप

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार राजा मुराद मंगलवार को देर रात बोकारो पहुंचे। जहां कश्मीर के पहलगाम पर हुए हमले को लेकर वे पाकिस्तान पर जमकर बरसे। कहा कि भारत पर इस तरह की हमला कायरतापूर्ण है। भारत माकूल जवाब देगा। राजा मुराद चास के आयुर्वेदाचार्य डॉ आरके झा के भाई की शादी में शामिल होने बोकारो आए थे। कहा कि बॉलीवुड में अब काफी बदलाव आया है। पहले केवल नायक की चलती थी, आज कैरेक्टर पर ध्यान दिया जाता है। बोकारो में आयोजित दहेज मुक्त शादी समारोह में पहुंचकर राजा मुराद ने वर वधु को आशिर्वाद दिए। मौके पर मिस्टर झारखंड रोहित झा, डीआईजी सुरेंद्र झा, डीएसपी प्रवीण कुमार, गोविंदपुर थाना प्रभारी मो रुस्तम खान, चास थाना प्रभारी खुर्शिद आलम, निमिया घाट थाना प्रभारी सुमंत सिंह, बनगरिया थाना ओपी गौरव कुमार, चंदन दूबे समेत अन्य शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।