गर्भवती की मौत, हत्या के आरोप
Kannauj News - छिबरामऊ में एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराली जनों ने उसकी बेटी के साथ मारपीट की थी। यह घटना 2 अप्रैल को हुई जब उसके ससुराल वालों ने उसे गंभीर रूप से...

छिबरामऊ, संवाददाता। इलाज के दौरान गर्भवती की मौत हो जाने से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के पिता ने ससुराली जनों पर मारपीट के आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फर्रुखाबाद जनपद के जहानगंज थाना अंतर्गत बंथर शाहपुर निवासी मुख्त्यार खान पुत्र राशिद खान ने बताया कि उसने अपनी पुत्री मुजिश्म की शादी छिबरामऊ नगर के मोहल्ला सैयदवाड़ा निवासी आसिफ खान के साथ की थी। शादी में उसने दान दहेज के साथ 9 तोला सोने के जेबरात भी दिए थे। उसकी पुत्री के ससुराली जनों ने व्यापार करने के लिए उसके जेवरात ले लिए थे।
जब भी वह अपने जेवरात मांगती थी, तभी वह लोग उसके साथ मारपीट करते थे। पिछली 2 अप्रैल को ससुराली जनों ने उसकी गर्भवती बेटी के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जानकारी मिलने पर वह अपनी बेटी को इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले गया। वहां उसका इलाज चल रहा था। 30 अप्रैल को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद मायके वाले उसका शव लेकर कोतवाली पहुंचे और ससुराली जनों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। उधर इस संबंध में कोतवाल अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।