Monkey Menace Haunts Local Residents in Rampur Kala Urgent Action Demanded बंदरों को पकड़वाने की मांग, ज्ञापन सौंपा , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMonkey Menace Haunts Local Residents in Rampur Kala Urgent Action Demanded

बंदरों को पकड़वाने की मांग, ज्ञापन सौंपा

Shahjahnpur News - खुटार में बंदरों का आतंक लोगों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। रामपुर कलां के प्रधान और व्यापारियों ने पुवायां एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है। बंदरों के झुंड खेतों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 1 May 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
बंदरों को पकड़वाने की मांग, ज्ञापन सौंपा

खुटार,संवाददाता। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों का आतंक लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। लोगों ने स्थानीय और उच्चाधिकारियों को भी कई बार प्रार्थना पत्र देकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की, बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दिया गया। गुरुवार को रामपुर कलां के प्रधान ने तमाम व्यापारियों के साथ पुवायां एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया, और बंदरों से छुटकारा दिलाने की मांग की है। पत्र में बताया गया कि, भारी संख्या में बंदरों का झुंड गांव और आसपास क्षेत्र में घूम रहा है। बंदरों के इस आतंक से लोग भयभीत हैं। खेत में फसलों को क्षति पहुंचाने का काम करते है।

इससे काफी नुकसान होने की संभावना रहती है। बंदरो के झुंड को भागने पर उल्टा हावी हो जाते है। जरा सी चूक जाने पर जान का खतरा बन सकते है। जबकि घर में महिलाओं को खाना बनाने, क्षतों पर कपड़े सुखाने के दौरान के दौरान बंदरो का झुंड दौड़ पड़ता है। सतर्कता बरतने पर बंदर से बचते रहते है। इसके अलावा बच्चों को स्कूल जाने और छोड़ने के समय यह समस्या से जूझना पड़ता है। साथ ही दुकानों में रखी चीजों को बंदरो से बचाना पड़ता है। ध्यान इधर उधर हो जाने पर खाने वाली चीजों को बंदर उठा ले जाते है। एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि, जल्द से जल्द मामले को दिखवाया जाएगा। प्रार्थना पत्र देने में प्रधान विजय वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मंजीत सिंह मल्ली, दलजीत सिंह, जसवीर सिंह, आशुतोष शुक्ला तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।