Bokaro Employees Dependents Union Meeting Demands for Permanent Employment and Facilities बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ का 1 मई को धरना प्रदर्शन स्थगित , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Employees Dependents Union Meeting Demands for Permanent Employment and Facilities

बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ का 1 मई को धरना प्रदर्शन स्थगित

चित्र परिचय:17: टू टैंक गार्डेन में बैठक करते आश्रित संघ के सदस्य।बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ का 1 मई को धरना प्रदर्शन स्थगितबोकारो मृत कर्मचारी आश

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 1 May 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ का 1 मई को धरना प्रदर्शन स्थगित

बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ की बैठक टूटैंक गार्डेन में बुधवार को सन्नी देवल की अध्यक्षता में हुई। संचालन शकील अहमद ने किया। बीएसएल प्रबंधन से महाप्रबंधक आईआर ने 28 अप्रैल को आश्रित संघ के प्रतिनिधिमंडल से चार सूत्री मांग पत्र, स्थायी नियोजन, आवास, चिकित्सा, वैधानिक सुविधा पर चर्चा की। चार सूत्री मांग पत्र पर गंभीरता से सुनते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि नियोजन को लेकर बोकारो प्रबंधन गंभीर है। जिसमें नये मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) से 7 मई को आश्रित संघ का प्रतिनिधिमंडल की वार्ता की समय-सीमा रखने का प्रस्ताव रखा गया। उन्होंने कहा आश्रित संघ बोकारो स्टील प्रबंधन से अगामी बैठक 7 मई को उनकी चार सूत्री मांग पत्र पर निर्णय लेने की ठोस पहल करने की मांग की।

अगर प्रबंधन उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन में जाने के लिए बाध्य होंगे। प्रबंधन के सकारात्मक वार्ता पर पूर्व घोषित कार्यक्रम 1 मई को एडीएम बिल्डिंग के समक्ष धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया। अन्यथा आने वाले दिनों में आश्रित करो या मरो आन्दोलन में जाने के लिए बाध्य होंगे। मौके पर सनी देओल,सलाम एहसान, शंभू कुमार, विजेंद्र सोरेन, देवेंद्र महतो ,मुकेश मुर्मू ,समसुल अंसारी, मैनुल निशा, श्रीकांत ओझा,कपिल देव महतो,आशा कुमारी, मन्ना कुमार, बबिता कुमारी आदि शामिल रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।