डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे उछला
मुंबई में डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे उछलकर 84.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की उम्मीद और विदेशी निवेश ने धारणा को मजबूत किया। ट्रंप के सकारात्मक बयान ने निवेशकों को...

मुंबई। अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे उछलकर 84.58 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। अमेरिका के साथ जल्दी ही व्यापार समझौते होने की उम्मीद और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश ने कारोबारी धारणा को मजबूत किया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने निवेशकों को उत्साहित किया। उन्होंने कहा है कि भारत के साथ शुल्क वार्ता सकारात्मक दिशा में है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और घरेलू शेयर बाजार में सुस्त धारणा ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। दुनिया की छह प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत बढ़कर 99.44 पर रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।