95th Annual Festival Begins at Nijanand Ashram with 108 Mahaparnayan Yagya शेरपुर के निजानन्द आश्रम में वार्षिकोत्सव शुरू, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur News95th Annual Festival Begins at Nijanand Ashram with 108 Mahaparnayan Yagya

शेरपुर के निजानन्द आश्रम में वार्षिकोत्सव शुरू

Saharanpur News - बडगांव शेरपुर के निजानन्द आश्रम में 95वें वार्षिकोत्सव की शुरुआत 108 पारायण महायज्ञ के साथ हुई। दूरदराज से आए प्रणामी पंथ के अनुयाइयों ने परमहंस राम रतन दास की समाधि पर मत्था टेककर मनौती मांगी। आश्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 1 May 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
शेरपुर के निजानन्द आश्रम में वार्षिकोत्सव शुरू

बडगांव शेरपुर के निजानन्द आश्रम में चलने वाले साप्ताहिक 95वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ बुधवार को 108 पारायण महायज्ञ के साथ हुआ। दूरदराज से आए प्रणामी पंथ के अनुयाइयों ने परमहंस महाराज राम रतन दास की समाधि पर मत्था टेककर मनौती मांगी। बुधवार को निजानन्द आश्रम शेरपुर में परमहंस रामरतन दास ट्रस्ट द्वारा आयोजित होने वाले साप्ताहिक 95वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ विधि-विधान के साथ 108 महापारायण पाठ के साथ शुभारंभ हो गया। प्रणामी पंथ के हजारों अनुयाइयों ने आश्रम में पहुंचकर परमहंस रामरतन दास की समाधि पर मत्था टेककर मनौती मांगी। आश्रम के व्यवस्थापक राजकुमार पालीवाल ने बताया वार्षिकोत्सव में दूरदराज से आए संतों की मुखवाणी से साप्ताहिक पारायण,झीलन उत्सव,पठन पाठन, शोभायात्रा, सांस्कृतिक गीत-संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे।

---- दूल्हन की तरह सजा शेरपुर आश्रम, दूरदराज से पहुंचे अनुयाई शेरपुर के निजानन्द आश्रम के वार्षिकोत्सव में दिल्ली, गुजरात, हरियाणा,उत्तराखण्ड, यूपी सहित दूरदराज व आसपास के प्रणामी पंथ के हजारों अनुनाई साधूसंत आश्रम में पहुंचते है। वार्षिकोत्सव के लिए आश्रम को दूल्हन की तरह सजाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।