District Mining Task Force Meeting Addresses Illegal Mining and Pollution Control जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsDistrict Mining Task Force Meeting Addresses Illegal Mining and Pollution Control

जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

कोडरमा में समाहरणालय सभाकक्ष में डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर चर्चा की गई। डीसी ने सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 30 April 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

कोडरमा,संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में पत्थर और बालू खनिज के अवैध खनन,परिवहन,भंडारण की रोकथाम, वन क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम और भंडारण पर विस्तृत चर्चा की गई। डीसी ने खनन टास्क फोर्स की टीम समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्थर और बालू खनन का अवैध रूप से खनन, परिवहन, भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही वन क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों, ब्लू स्टोन का अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा। साथ ही जिले के सभी सीओ और थाना प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर अवैध रूप से बालू परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जबकि प्रदूषित वातावरण को कम करने के उद्देश्य से रोड पर सुबह-शाम वाटर स्प्रिंकलर करने, प्रदूषण मापने की मशीन को झुमरीतिलैया और कोडरमा में इंस्टॉल करने का निर्देश दिया गया। बैठक में एसपी अनुदीप सिंह, एसडीओ रिया सिंह, डीएमओ सभी सीओ समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।