Villagers Protest for Water Supply in Rajoura and Dharampur Amid Ongoing Crisis पानी के लिए खाली बर्तन लेकर रजौरा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsVillagers Protest for Water Supply in Rajoura and Dharampur Amid Ongoing Crisis

पानी के लिए खाली बर्तन लेकर रजौरा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पानी के लिए खाली बर्तन लेकर रजौरा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन पानी के लिए खाली बर्तन लेकर रजौरा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 30 April 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
पानी के लिए खाली बर्तन लेकर रजौरा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पानी के लिए खाली बर्तन लेकर रजौरा के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन रजौरा व धरमपुर में पिछले कई दिनों से पानी के लिए मचा है हाहाकार ग्रामीणों ने कहा, कई बार की गयी शिकायत, समस्या अब भी जस की तस फोटो 30 शेखपुरा 01 - पानी के लिए बुधवार को प्रदर्शन करते रजौरा गांव के ग्रामीण। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के शहरी व ग्रामीण इलाको में निर्बाध जलापूर्ति करने के डीएम के आदेश को विभाग के ही लोग पलीता लगा रहे हैं। नल-जल योजना ठप रहने से चेवाड़ा के रजौरा और सदर प्रखंड के धरमपुर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।

हाल यह है कि सुबह से लेकर शाम तक रजौरा गांव के लोग पानी के लिए जद्दोजहद करते रहते हैं। शिकायत के बाद भी जले मोटर की मरम्मत नहीं होने से भड़के ग्रामीणों ने बुधवार को पानी टंकी के पास खाली बर्तन लेकर जमकर नारेबाजी की। गांव के निवास यादव, कैलाश राम, जवाहर यादव व अन्य ने बताया कि गांव में नल-जल का मोटर एक पखबारे से जला हुआ है। ग्रामीणों को एक किलोमीटर दूर बधार से पानी लाना पड़ता है। विभाग से कई दफा शिकायत की गई। मुखिया से भी फरियाद लगायी गयी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। सबसे परेशानी तो जानवरों को हो रही है। वहीं, सदर प्रखंड के धरमपुर के उतरी टोला का भी नल-जल से पानी की आपूर्ति पिछले तीन दिनों से बंद है। ग्रामीण रंजय कुमार, सुनील राम, वार्ड पार्षद चंदन कुमार व अन्य ने कहा कि नगर परिषद को सूचना दी गई है। परंतु, अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। अधिकारी से सवाल पूछा तो मिस्त्री की टीम पहुंची गांव: रजौरा में जलापूर्ति ठप रहने के संबंध में जब पीएचईडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राहुल कुमार से आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान के पत्रकार ने पूछा तो उन्होंने पहले अनभिज्ञता जाहिर की। बाद में कहा कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। जबकि, विभाग के एसडीओ से संपर्क किया गया तो बताया गया कि दो दिन पहले सूचना मिली थी। मंगलवार को ऑपरेटर नहीं आया था। इसलिए मोटर की मरम्मत नहीं की जा सकी। बुधवार को मिस्त्री को भेज दिया गया है। देर शाम तक मोटर को ठीक कर जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।