Robbery of 10 Lakhs Two Brothers Homes Burgled in Chhavilapur एक ही रात दो भाइयों के घरों से नगद समेत 10 लाख की चोरी , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsRobbery of 10 Lakhs Two Brothers Homes Burgled in Chhavilapur

एक ही रात दो भाइयों के घरों से नगद समेत 10 लाख की चोरी

एक ही रात दो भाइयों के घरों से नगद समेत 10 लाख की चोरी एक ही रात दो भाइयों के घरों से नगद समेत 10 लाख की चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 30 April 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
एक ही रात दो भाइयों के घरों से नगद समेत 10 लाख की चोरी

एक ही रात दो भाइयों के घरों से नगद समेत 10 लाख की चोरी छविलापुर थाना क्षेत्र के बेलदार बिगहा गांव की घटना एक घर में सो रहे थे परिजन तो दूसरा घर था खाली फोटो राजगीर चोरी : चोरी के बाद घर में बिखरे सामान को दिखाती महिला। राजगीर, निज संवाददाता । प्रखंड क्षेत्र के छविलापुर थाना क्षेत्र के बेलदार बिगहा गांव में मंगलवार की रात चोरों ने दो भाइयों के घरों के ताले तोड़कर आभूषण, कपड़े समेत करीब 10 लाख की संपत्ति चुरा ली। विजय कुमार की पत्नी पुष्पा सिंहा ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य एक कमरे में सोए हुए थे।

रात दो बजे नींद खुली तो देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। कमरे में रखा एक मोबाइल भी गायब था। किसी तरह दूसरे मोबाइल के माध्यम से पड़ोसी को फोन कर बंद दरवाजा खुलवाया। बाहर निकले पर देखा कि दूसरे कमरे के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। आलमारी में रखे 35 हजार नगद, सोने की चेन, अंगूठी , टॉप्स , झुमका, कार्णवाली, बेसर, चांदी के चम्मच, ग्लास ,पायल, बिछिया आदि गायब हैं। उसने बताया कि चोरों ने करीब 10 लाख की संपत्ति चुरा ली है। महिला ने बताया कि मेरे पति के भाई अजय प्रसाद दिल्ली में रहते हैं। उनके घर में कोई नहीं रहता है। पहले उनके दरवाजे के ताला तोड़कर चोर घर में प्रवेश किया। उसके बाद छत के सहारे उनके घर में पहुंच गया। नवंबर में होने वाली है भतीजी की शादी: उसने बताया कि जयपुर में बेटे का गृहप्रवेश पांच जून को होना है। इसकी तैयारी को लेकर नगद पैसे रखे थे। जबकि, 24 नवंबर को भतीजी की शादी होनी है। इसको लेकर गहने बनवाकर रखा था। चोरों ने गांव के पास के ही एक मकई के खेत में आभूषण के खाली डब्बे फेंक दिये थे। बुलायी गयी डॉग स्क्वायड की टीम: थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि एफएसएल एवं डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाकर घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी गयी है। घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।