देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बिहरा थाना पुलिस ने पटोरी बाजार में छापेमारी करते हुए 14 लीटर देसी शराब और स्कूटी बाइक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने उन्हें देखा, तो वे भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करके उन्हें...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिहरा थाना पुलिस ने पटोरी बाजार में छापेमारी करते हुये 14 लीटर देसी शराब एवं स्कूटी बाइक के साथ दो तस्कर को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि पटोरी बाजार में पुलिस को देख दो युवक बाइक छोड़कर भागने लगा। संदेह के आधार पर पुअनि पंकज कुमार ने खदेड़कर भाग रहे दो युवक को पकड़ा एवं बाइक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने बाइक से 14 लीटर देसी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि विशाल कुमार एवं अमरदीप कुमार नरियार का रहनेवाले है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को आवश्यक पुछताछ के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।
इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।