अपहर्ता के साथ दरोगा का फोटो वायरल
सिंघिया नगर पंचायत क्षेत्र में एक लड़की के अपहरण कांड में आरोपी युवक के साथ पुलिस अधिकारियों की वायरल फोटो के बाद मामला गंभीर हो गया है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि अधिकारियों के संरक्षण के चलते...

सिंघिया। नगर पंचायत क्षेत्र से पांच दिन पूर्व हुए लड़की अपहरण कांड में आरोपी अपहर्ता युवक के साथ तत्कालीन थाना अध्यक्ष तथा अपर थाना अध्यक्ष का फोटो वायरल होने के बाद मामला तुल पकड़ने लगा है। हालांकि वायरल फोटो का हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। लड़की के पिता का आरोप है कि अपहर्ता पर पदाधिकारियों का संरक्षण होने के कारण हमारे आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं कर दबाव बना कर आवेदन को जबरन बदलकर मनोनुकूल लिखवा कर मामला दर्ज किया गया। वही घटना के पांच दिन बीतने के बावजूद अभी तक प्रशाशन द्वारा लड़की बरामदी का कोई प्रयास नहीं किया गया है।
इस मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद व भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता थाना पहुंचे। वहीं आरोपी युवक की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित करने को कहा है। अन्यथा सड़क पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। वही पुलिस ने आनन फानन में अपहर्ता के आरोपी मां को तीन दिनों से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।