लूट की रकम और सामान के साथ पुलिस ने तीन को किया
समस्तीपुर के बिक्रमपुर बांदे में माइक्रो फाइनेंस कर्मी नागेन्द्र कुमार से 94,963 रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को पकड़ लिया। तीन बदमाशों के पास से 76,000 रुपये, टैब,...

समस्तीपुर,। कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर बांदे में मंगलवार की दोपहर हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों द्वारा माइक्रो फाइनेंस कर्मी नागेन्द्र कुमार से 94 हजार 963 रुपए लूट मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। लूटकांड में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस ने लूट की रकम में से 76 हजार रुपये, टैब, बायोमैट्रिक मशीन, एक काला रंग का बैग, दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों में धुरलख वार्ड 31 निवासी हरिलाल पासवान के पुत्र प्रेमचंद कुमार उर्फ राघव (25), अशोक पासवान के पुत्र गोलू कुमार (23) व कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे के मोहन राय के पुत्र राहुल कुमार (21) के रूप में की गई है।
इस संबंध में सदर-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सारण जिला के गरखा थाना क्षेत्र महमदा निवासी रामधार राय के पुत्र नागेंद्र कुमार मंगलवार की शाम माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कलेक्शन कर अपने आदर्श नगर स्थित कार्यालय पैसा जमा करने के लिए आ रहा था। इसी दौरान दो अज्ञात अपराधी बाइक से आए और हथियार का भय दिखाकर बैग में रखे 94 हजार 963 रुपया, टैब व बायोमेट्रिक मशीन लूट लिया। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों के द्वारा फायरिंग में की गई। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के द्वारा एक खोखा भी बरामद किया गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। पुलिस नेे अपराधी प्रेमचंद कुमार को साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से लूटी गई नगद राशि व अन्य सामान भी बरामद किया गया। गिरफ्तार प्रेमचंद कुमार के द्वारा अपराध स्वीकार किया गया व बताया गया की घटना में प्रयुक्त हथियार को उसने भाड़ा पर लिया था। भाड़ा पर हथियार लेकर आने एवं राहुल कुमार को लाइनर का काम करने तथा गोलू कुमार के साथ घटना को अंजाम देने की बात उसने बतायी। जिसके आधार पर गोलू कुमार को लूटी गई नगद राशि एवं घटना में प्रयुक्त बाइक तथा राहुल कुमार को एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य एक फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।