पेयजल संकट से निपटने के लिए टास्क फोर्स सक्रिय
पेयजल संकट से निपटने के लिए टास्क फोर्स सक्रियपेयजल संकट से निपटने के लिए टास्क फोर्स सक्रियपेयजल संकट से निपटने के लिए टास्क फोर्स सक्रियपेयजल संकट से निपटने के लिए टास्क फोर्स सक्रियपेयजल संकट से...

पेयजल संकट से निपटने के लिए टास्क फोर्स सक्रिय बीडीओ ने 24 घंटे में खराब उपकरण मरम्मत करने का दिया आदेश अस्थावां, निज संवाददाता। बढ़ती गर्मी और संभावित पेयजल संकट को देखते हुए बुधवार को अस्थावां प्रखंड कार्यालय में टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बीडीओ सीमा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पंचायतवार पेयजल आपूर्ति की समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया और उनके तत्काल समाधान के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड के सभी पंचायतों, गांवों और वार्डों में खराब पड़े चापाकल, नल-जल योजनाएं, मोटर और स्टार्टर जैसे उपकरणों की मरम्मत अगले 24 घंटों के भीतर सुनिश्चित की जाए।
कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति से जुड़ी किसी भी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और आम लोगों को राहत पहुंचाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि नल-जल योजनाओं के तहत पाइपलाइन में रिसाव या पानी के दबाव में कमी की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाएगा। बंद पड़े नलकूपों को लघु सिंचाई विभाग के सहयोग से जल्द चालू कराने के निर्देश भी दिए गए। मौके पर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह उर्फ बिहारी सिंह, मुखिया जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र पासवान, सोनू कुमार, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।