चकेरी में बाइक सवार गेस्ट हाउस कर्मी को पीटा
Kanpur News - चकेरी में बाइक सवार गेस्ट हाउस कर्मी को पीटा चकेरी में बाइक सवार गेस्ट हाउस कर्मी को पीटा

कानपुर। चकेरी में रंजिश में आरोपित ने बाइक सवार गेस्ट हाउसकर्मी को टक्कर मार गिराने के बाद उसे लाठी-डंडों से पीटा। फिर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर आरोपित पर मुकदमा कराया। सुजातगंज निवासी सलाहउद्दीन की तहरीर के अनुसार, वह श्यामनगर नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में काम करता है। दस अप्रैल की रात गेस्ट हाउस से काम कर बाइक से अपने घर जा रहा था। तभी गोकुल मैदान के पास बाइक सवार आरोपित मुख्तार अंसारी उर्फ गोलू ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे सलाहउद्दीन सड़क पर गिर गया। आरोपित ने बाइक चढ़ाने का प्रयास किया।
साथ ही आरोपित ने गाली गलौज कर डंडे से पीटा। राहगीरों के आने पर आरोपित धमकी देकर फरार हो गया। चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया, किसी बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा है। वहीं, तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।