LB Shastri Cricket Club Wins Under-19 Tournament Balian Named Man of the Match एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब ने छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsLB Shastri Cricket Club Wins Under-19 Tournament Balian Named Man of the Match

एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब ने छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की

गाजियाबाद में नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए सन शील मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब ने छह विकेट से जीत हासिल की। बालियान ने 83 रन बनाकर मैन ऑफ द...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 30 April 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब ने छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की

गाजियाबाद। नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे सन शील मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब ने छह विकेट से जीत हासिल की।तीन विकेट और 83 रन की पारी खेलने के लिए बालियान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। नेहरू स्टेडियम में बुधवार को मुकाबले में टॉस जीतकर एपीएस ग्रुप ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इसके जवाब में पूरी टीम 39.2ओवर में 186 रन पर ही ढेर हो गई। आदित्य वर्मा ने सबसे ज्यादा 51 रन, दिलशाद ने 45, अनुराग सिंह ने 27 और राहुल ने 12 रन का योगदान दिया। विरोधी टीम की तरफ से बालियान और दीवान ने तीन-तीन विकेट लिए। युवराज और यश को दो-दो विकेट हासिल हुआ। लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर दूसरी पारी में उतरी एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब की टीम ने 27 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। बालियान ने 83 रन की बेहतरीन पारी खेली। माल्या ने 36 रन और यथार्थ सिंह ने 22 रन बनाए।तीन विकेट के साथ 83 रन की अहम पारी खेलने के लिए बालियान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।