Thieves Attack Home in Dhata Cut Owner s Nose Steal Valuables बदमाशों ने धारदार हथियार से काटी नाक, लाखों की संपत्ति की पार , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsThieves Attack Home in Dhata Cut Owner s Nose Steal Valuables

बदमाशों ने धारदार हथियार से काटी नाक, लाखों की संपत्ति की पार

Fatehpur News - -अमरुद के पेड़ से छत पहुंचे, घर में घुस घटना को दिया अंजाम इनसेट...-अमरुद के पेड़ से छत पहुंचे, घर में घुस घटना को दिया अंजाम इनसेट...-अमरुद के पेड़ स

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 30 April 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
बदमाशों ने धारदार हथियार से  काटी नाक, लाखों की संपत्ति की पार

धाता। अमरुद के पेड़ से छत और उसके बाद घर में घुसे बदमाशों ने बक्से-अलमारी की चाभी न देने पर गृह स्वामी की धारदार हथियार से नाक काट दी फिर चाभी पाकर लाखों की संपत्ति भी लूट ली। बदमाश धमकी देकर जैसे ही निकले परिजनों ने एक बदमाश को धर दबोचा और चीख पड़े। आवाज सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए। हत्थे चढ़े बदमाश को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार की तलाश शुरू कर दी है। धाता थाना क्षेत्र के सिहारी पट्टी गांव में मंगलवार रात वीरेंद्र सिंह खाना खाकर अपने पुत्र विनय व मां के साथ घर में सो रहा था।

जबकि पत्नी गीता व बेटी पारूल छत पर सो रहे थे। आधी रात बदमाश वीरेंद्र सिंह के भाई दिनेश के घर बड़ी लूट को अंजाम देने के उद्देश्य से घुस गए लेकिन मात्र देशी घी हाथ लगा। घर के आंगन में लगे अमरुद के पेड़ से बदमाश वीरेंद्र की छत पर चढ़ गए और सीढ़ियों के खुले दरवाजे से घर में दाखिल हुए। आहट पर गृहस्वामी जागा तो बदमाशों ने धारदार हथियार दिखा उसे चुप करा दिया लेकिन तब तक परिजन जाग उठे। बदमाशों ने बक्से-अलमारी की चाभी मांगी, इन्कार करने पर उसकी नाक पर वार कर लहूलुहान कर दिया। भयवश गृहस्वामी ने चाभी सौंप दी और बदमाशों ने ताला तोड़कर भैंस की बिक्री के रखे 32 हजार कैश, सोने की चेन, मंगलसूत्र, चांदी के जेवर समेत लाखों का माल लूटकर भागने लगे। पी़ड़ित ने साहस दिखाकर भाग रहे एक बदमाश को दबोच लिया और शोर मचा दिया। ग्रामीणों व पड़ोसियों की भीड़ एकत्र हो गई। हत्थे चढ़े बदमाश को पुलिस के सुपुर्द किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी अंकुर कैथवास ने बताया कि बदमाश रमेश कुमार सरोज निवासी गोविंदपुर थाना धाता को पकड़ा गया है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीम लग गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे। धाता क्षेत्र के सिहारी पट्टी के रहने वाले उमेश ने पुलिस को बताया कि बीती रात दो से ढ़ाई के बीच अज्ञात बदमाश घर के पीछे दीवार पर सेंघ काट रहे थे। तभी पड़ोस में शोर सुन वह जाग गया। जिससे बदमाश भाग खड़े हुए। बदमाशों की उत्पात से गांव में भय का माहौल व्याप्त रहा। रात में लोग घरों के बाहर नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।