बिना अनुमति के रखी आंबेडकर प्रतिमा हटवाई
Ghazipur News - भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव में कुछ लोगों ने

भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव में कुछ लोगों ने बिना प्रशासन की अनुमति के बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा रख दी। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा एवं मूर्ति को वहां से हटवा दिया। नायब तहसीलदार श्रीभगवान पांडेय और क्षेत्रीय लेखपाल अखिलेश कुमार ने प्रतिमा रखने वाले लोगों को समझाया। इसका विरोध उसी समुदाय के बगल के लोगों ने किया। नायब तहसीलदार भगवान पांडेय ने बताया कि उक्त भूमि नवीन परती के नाम से सुरक्षित है। लोगों को समझाया गया है कि बिना प्रशासन के अनुमति के मूर्ति स्थापित नहीं करने दी जाएगी और उसे वहां से तत्काल हटवा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।