जवानों की हुई मलेरिया की जांच
गोईलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा बड़ैला में मलेरिया जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 22 सेफ जवानों का रक्त परीक्षण किया गया, सभी मलेरिया निगेटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने...

गोईलकेरा, संवाददाता। गोईलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मलेरिया विभाग द्वारा बड़ैला स्थित सेफ कैंप में मलेरिया जागरूकता शिविर सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। शिविर की अगुवाई एमटीएस सृष्टिधर महतो ने किया। मौके पर 22 सेफ जवानों का रक्त का नमूना लिया गया। इस दौरान उन लोगों का मलेरिया की जांच किया गया। जिसमें सभी मलेरिया निगेटिव पाए गए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया से बचाव, जवानों को मच्छरदानी लगाने, बुखार आने पर खून जांच कराने गड्ढों में जमा पानी की निकासी करने आदि की जानकारी दी गई। मौके पर सूबेदार दिनेश महतो, एमपीडब्ल्यू कुंदन कुमार, शंभु टुडू, सच्चिदानंद प्रधान, अरविंद मिश्रा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।