Students Rally Against Child Marriage in Bihar with Engaging Play तिनटंगा दियारा के बच्चों ने नाटक के जरिए बाल विवाह न करने का लिया संकल्प, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsStudents Rally Against Child Marriage in Bihar with Engaging Play

तिनटंगा दियारा के बच्चों ने नाटक के जरिए बाल विवाह न करने का लिया संकल्प

नवगछिया, निज संवाददाता। गोपालपुर विधानसभा के रंगराचौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 1 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
तिनटंगा दियारा के बच्चों ने नाटक के जरिए बाल विवाह न करने का लिया संकल्प

नवगछिया, निज संवाददाता। गोपालपुर विधानसभा के रंगराचौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय, तिनटंगा दियारा में संस्कृताचार्य डॉ. शिवनाथ रविदास उर्फ चहकनाथ भागलपुरी के निर्देशन में बच्चों ने नाटक द्वारा बाल विवाह न करने का संकल्प लिया। बच्चों ने खेल-खेल और जीवंत गतिविधियों के माध्यम से मॉकड्रिल कर बाल विवाह जैसी कुरीतियों और कानूनी अपराध पर करारा प्रहार किया। सूरज, मोनू, सोनू, आदित्य, शिवम, अभिषेक, मधुप्रिया, चांदनी, पूजा, कोमल, सुप्रिया, खुशबू, ब्यूटी, विश्वात्मा, वैष्णवी, मौसम, सोनाक्षी आदि बच्चे-बच्चियों ने अपने दमदार अभिनय करके बालविवाह का खुला विरोध किया। सबों ने संकल्प लिया कि पहले पढ़ाई फिर सगाई।

डॉ. शिवनाथ रविदास ने कहा कि बाल विवाह सिर्फ सामाजिक कुरीती ही नहीं बल्कि कानूनन अपराध है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक नितेश कुमार ने किया। वरीय शिक्षक जयप्रकाश सिन्हा, विशिष्ट सह प्रधान शिक्षक डॉ. पुष्कर कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण जायसवाल, विद्यालय अध्यापिका अन्नु कुमारी और चंदा कुमारी आदि का कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।