Engineer Groom s Unique Wedding No Dowry and Bullock Cart Farewell शिक्षिका दुल्हन की इंजीनियर दूल्हे ने बैलगाड़ी से कराई विदाई, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsEngineer Groom s Unique Wedding No Dowry and Bullock Cart Farewell

शिक्षिका दुल्हन की इंजीनियर दूल्हे ने बैलगाड़ी से कराई विदाई

Jhansi News - झांसी में एक विवाह समारोह में दूल्हे ने बिना दान-दहेज के शादी की और दुल्हन की विदाई बैलगाड़ी से कराई। यह अनोखा दृश्य सभी के लिए आश्चर्यजनक था, क्योंकि आधुनिक समय में लोग हेलीकॉप्टर और लग्जरी गाड़ियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीThu, 1 May 2025 09:46 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षिका दुल्हन की इंजीनियर दूल्हे ने बैलगाड़ी से कराई विदाई

झांसी, संवाददाता वीरांगना नगर स्थित एक विवाह घर में मंगलवार सम्पन्न हुए विवाह समारोह के बाद बुधवार दुल्हन की विदा काफी चौकाने वाली साबित हुई। इंजीनियर दूल्हे ने जहां बिना दान-दहेज के शादी की, वहीं दुल्हन की विदा बैलगाड़ी से कराई। मार्डन युग में जहां लोग हेलीकॉप्टर व लग्जरी गाड़ियों में दुल्हन की विदाई कर रहे हैं, ऐसे में इंजीनियर दूल्हे ने कहा कि वह कृषि प्रधान देश का नागरिक है और मशीनरी युग में पुरानी संस्कृति को जिंदा रखने का काम किया है। झांसी जिले के गांव जरयाई चिरगांव में रहने वाले संतोष कुमार विश्वकर्मा का बेटा अभिजीत इंजीनियर है।

अभिजीत की शादी मध्य प्रदेश के गांव मुनावली जिला अशोकनगर निवासी शिक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा की शिक्षिका बेटा बबली के साथ मंगलवार को सम्पन्न हुआ। बुधवार को विदाई का मौका था और धराती व बराती दुल्हन की विदाई की तैयारी में जुटे थे, तभी फूलों आदि से सजी बैलगाड़ी देख सभी हैरत में पड़ गए। जब दूल्हे ने बताया कि क्या हुआ विदाई कराईएं? तो सभी ने स्वागत कर धूमधाम से विदाई की। संतोष ने बताया कि उन्होंने बेटे की शादी बिना दान-दहेज से की है। इतना हीं बेटे की इच्छा भारतीय संस्कृति के हिसाब से विदाई की थी, तो इसमें भी परिवार ने साथ दिया।शिक्षिका दुल्हन की इंजीनियर दूल्हे ने बैलगाड़ी से कराई विदाई बिना दान-दहेज की शादी में चौकाने वाले विदाई चर्चाओं में आई झांसी,संवाददाता वीरांगना नगर स्थित एक विवाह घर में मंगलवार सम्पन्न हुए विवाह समारोह के बाद बुधवार दुल्हन की विदा काफी चौकाने वाली साबित हुई। इंजीनियर दूल्हे ने जहां बिना दान-दहेज के शादी की, वहीं दुल्हन की विदा बैलगाड़ी से कराई। मार्डन युग में जहां लोग हेलीकॉप्टर व लग्जरी गाड़ियों में दुल्हन की विदाई कर रहे हैं, ऐसे में इंजीनियर दूल्हे ने कहा कि वह कृषि प्रधान देश का नागरिक है और मशीनरी युग में पुरानी संस्कृति को जिंदा रखने का काम किया है। झांसी जिले के गांव जरयाई चिरगांव में रहने वाले संतोष कुमार विश्वकर्मा का बेटा अभिजीत इंजीनियर है। अभिजीत की शादी मध्य प्रदेश के गांव मुनावली जिला अशोकनगर निवासी शिक्षक रामगोपाल विश्वकर्मा की शिक्षिका बेटा बबली के साथ मंगलवार को सम्पन्न हुआ। बुधवार को विदाई का मौका था और धराती व बराती दुल्हन की विदाई की तैयारी में जुटे थे, तभी फूलों आदि से सजी बैलगाड़ी देख सभी हैरत में पड़ गए। जब दूल्हे ने बताया कि क्या हुआ विदाई कराईएं? तो सभी ने स्वागत कर धूमधाम से विदाई की। संतोष ने बताया कि उन्होंने बेटे की शादी बिना दान-दहेज से की है। इतना हीं बेटे की इच्छा भारतीय संस्कृति के हिसाब से विदाई की थी, तो इसमें भी परिवार ने साथ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।