मानवता के साथ सनातनी धर्म के लोग भगवान परशुराम की पूजा आराधना करें
Orai News - जालौन में भगवान परशुराम का जन्म उत्सव लालजी दास महंत मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। पियूष विवेक महंत ने जातिवाद को छोड़कर मानवता के आधार पर भगवान की पूजा करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में सामूहिक...

जालौन। संवाददाता भगवान परशुराम छठवां विष्णु का अवतार है। इन्हें जातिवाद में ना बांटकर मानवता के साथ सनातनी धर्म के लोग भगवान परशुराम की पूजा आराधना करें। यह बात भगवान परशुराम के जन्म उत्सव के दौरान लालजी दास महंत के मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में पियूष विवेक महंत ने कही। भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव मुरलीमनोहर में स्थित लालजी दास महंत मन्दिर में बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया वहीं बने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर सभी ने पूजन हवन कर आराधना की। इस मौके पर सामुहिक सुन्दरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके बाद पियूष विवेक महंत की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि नमो नमो सनातन हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री त्रिलोकीनाथ गुप्ता ने कहा जिस प्रकार भगवान राम तथा भगवान कृष्ण आदि के अवतार हुये उसी प्रकार भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार हैं। इसलिए सभी सनातनी लोग भगवान को जाति में न बांटे और मानवता के आधार पर भगवान परशुराम की सभी लोग पूजा अर्चना करें। सभी सनातनी धर्म के लोग भगवान परशुराम का जन्म उत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाएं। भगवान परशुराम किसी एक जाति के भगवान नहीं है। इसलिए उन्हें जाति से बांटना बंद करें और मानवता एवं समाजवाद के साथ इनकी आराधना व पूजन अर्चना करें।नमो नमो सनातन हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मिश्रा ने कहा कि हम ही सांदीपनि हम ही अगस्त हम ही परशुराम हम ही दुर्वासा हैं ब्राह्मण को कमजोर ना समझो हम विश्व की परिभाषा हैं।इस मौके पर नमो नमो सनातन हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद मिश्रा, मिथलेश मिश्रा, संजय शुक्ला, अमरेश मिश्रा, आचार्य गुरु प्रकाश दीक्षित, आचार्य श्याम किशोर, पुजारी सुनील द्विवेदी, उमेश दीक्षित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।