बेहतर मिलेगी बिजली की आपूर्ति लो वोल्टेज की समस्या होगी खत्म
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में हजियापुर उप केंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को अब फाल्ट, ओवर लोड और लो वोल्टेज की समस्याओं से मुक्ति मिल गई है। नवाबगंज उप केंद्र के अलग होने के बाद, हजियापुर उप केंद्र को नया कनेक्शन मिला...

फर्रुखाबाद। हजियापुर उप केंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है अब उपभोक्ताओं को फाल्ट ओवर लोड और लो वोल्टेज से मुक्ति मिलेगी क्योंकि उपेंद्र की लाइन अलग हो गई है। नवाबगंज उपकें द्र से हजियापुर उपकेंद्र अलग हो जाने से अब दोनो उप केंद्र ओवर लोड और लो वोल्टेज से मुक्त हो गए । पहले नवाबगंज और हजियापुर उप केंद्र नीमकरोरी ट्रांसमिशन से जुड़े हुए थे कोई भी फॉल्ट आने पर दोनो उपकेंद्र ठप हो जाते थे । एसडीओ मनीष वर्मा के प्रयास के चलते हजियापुर उप केंद्र को हुसैनपुर नौखंडा से जोड़ दिया गया इसके चलते नवाबगंज उप केंद्र अलग हो गया जिसके चलते लो वोल्टेज और ओवर लोड की समस्या खत्म हो गई।
इसके चलते हजियापुर उप केंद्र के 80 गांव के उपभोक्ता और नवाबगंज के 130 गांव के उपभोक्ताओं को अब लो वोल्टेज और ट्रिपिंग समस्या से मुक्ति मिल गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।