सिपाही भर्ती के लिए उन्नाव से आठ इंस्पेक्टर ट्रेनिंग पर गए भेजें
Unnao News - उन्नाव पुलिस विभाग ने साठ हजार सिपाहियों की भर्ती के लिए विशेष ट्रेनिंग के लिए एक महिला दरोगा समेत आठ इंस्पेक्टर भेजे हैं। ये अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा में अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन देंगे। हालांकि, इस...

उन्नाव, संवाददाता। पुलिस विभाग से आगामी साठ हजार सिपाहियों की भर्ती की तैयारियों को देखते हुए जिला उन्नाव से एक महिला दरोगा समेत कुल आठ इंस्पेक्टर को विशेष ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। यह सभी अधिकारी पुलिस अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मार्गदर्शन देने के लिए प्रशिक्षित किए जा रहे हैं। इस ट्रेनिंग के बाद यह अधिकारी भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों को पढ़ाएंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। ट्रेनिंग के लिए भेजे गए अधिकारियों की सूची में एसपी के रीडर राजदेव समेत कई इंस्पेक्टर शामिल हैं। इनमें राकेश गुप्ता, शिव प्रकाश पांडेय, अवधेश कुमार, रामफल प्रजापति, विजेता कुमारी (महिला दरोगा), राम मोहन, और मोहम्मद नईम खां के नाम प्रमुख हैं।
इन सभी अधिकारियों को राज्य स्तर पर चयनित कर विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए भेजा गया है। जहां यह भर्ती से संबंधित पाठ्यक्रम, शारीरिक प्रशिक्षण और कानून व्यवस्था से जुड़ी जानकारी पर आधारित गहन प्रशिक्षण लेंगे। पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में सिपाही भर्ती के चलते योग्य और प्रशिक्षित अधिकारियों की आवश्यकता है, जो अभ्यर्थियों को सही मार्ग दर्शन देकर बेहतर तैयारी करवा सकें। इस निर्णय से भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित होने की उम्मीद है। हालांकि इन अधिकारियों की रवानगी के बाद जिले के कई पुलिस थानों और शाखाओं में प्रशासनिक गतिविधियों पर असर पड़ा है। कई महत्वपूर्ण शाखाएं फिलहाल खाली हो गई हैं, जिससे पुलिस व्यवस्था पर अस्थायी दबाव महसूस किया जा रहा है। लेकिन जिला पुलिस प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए वैकल्पिक प्रबंध करने शुरू कर दिए हैं। एसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन अधिकारियों की अनुपस्थिति में संबंधित क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल या तदर्थ आधार पर तैनात किए गए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि यह ट्रेनिंग अल्पकालिक है और जैसे ही प्रशिक्षण समाप्त होगा। सभी अधिकारी दोबारा अपनी ड्यूटी पर लौट आएंगे।इस ट्रेनिंग प्रक्रिया को लेकर जिले के पुलिस विभाग में नई ऊर्जा देखने को मिल रही है। जहां एक ओर यह अधिकारी प्रदेश की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएंगे, वहीं उन्नाव पुलिस की कार्यप्रणाली में भी इससे दीर्घकालिक सुधार की अपेक्षा की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।