सुपौल : अनुश्रवण समिति की बैठक में कृषि विद्युत फीडर का छाया रहा मुद्दा
त्रिवेणीगंज में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में खाद्यान्न उठाव और वितरण पर चर्चा की गई। एसडीएम ने आपूर्ति पदाधिकारी को समय पर वितरण करने और मापतौल विभाग को बाट की जांच का निर्देश...

त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। अनुमंडल सभागार में बुधवार को अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक प्राभारी एसडीएम सह डीसीएलआर संस्कार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी एसडीम सह डीसीएलआर ने आपूर्ति पदाधिकारी को ससमय खाद्यान्न उठाव और वितरण करने का नर्दिेश दिया। साथ ही मापतौल विभाग को बाट का जांच करने का भी नर्दिेश दिया। बैठक में एमओ ने बताया कि अप्रैल माह में 93.45 खाद्यान्न का वितरण किया गया। जबकि त्रिवेणीगंज में आठ गैस गोदाम में एक गैस गोदाम की जांच की गई। जिसकी रिपोर्ट समर्पित की जाएगी। वही छातापुर एमओ ने बताया कि 93.7 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण किया गया है।
साथ ही छातापुर में सात गैस गोदाम में दो की जांच की गई। शेष की जांच की जा रही है। सदस्य शालग्रिाम पांडेय ने बताया कि संबंधित जांच की रिपोर्ट की प्रति सदस्यों को भी दी जाय। उन्होंने छातापुर कनीय विधुत अभियंता के बैठक में मौजूद नहीं होने का भी मुद्दा उठाया। भूमनेश्वरी साह ने कहा कि गैस की अवैध मार्केंटिंग के जरिए ऊंचे कीमत पर बेच रहे है। कमाल खान ने कहा कि खाद्यान्न का वितरण जब जनवितरण प्रणाली की द्वारा की जाती है संबंधित पदाधिकारी उसी दौरान खुद दुकान की जांच करें। सदस्यों ने दुकानों में एक्सपायर समान के धड़ल्ले से बक्रिी किए जाने से संबंधित मामले पर रोक लगाने एवं दुकान में मूल्य तालिका लगाने का मामला उठाया। इसके जवाब में प्रभारी एसडीएम ने उपस्थित आपूर्ति पदाधिकारी को बाजार के किराना दुकान में जांच करने को कहा। सदस्यों ने कृषि बिजली फीडर का मामला उठाया, इसके जवाब में बैठक में उपस्थित जेई राकेश कुमार ने बताया नए फीडर पर काम तेजी से चल रहा है। जेई ने आश्वस्त कराया कि इस दिशा में जल्द काम कर कृषकों की समस्या को अविलंब दूर किया जाएगा। बैठक में प्रखंड प्रमुख काजल देवी, छातापुर प्रखंड प्रमुख आशिया देवी, मापतौल निरीक्षक अनिल चौधरी, जिला परिषद सदस्य सोनम रानी, बसंत यादव, भुवनेश्वरी साह, प्रदीप कुमार सिंह मुन्ना, ब्रह्मानंद दीक्षित, डीके यादव, कमाल खान, शालग्रिाम पांडेय, विजय कुमार, मनोज कुमार, गंगेश झा, जयकृष्ण यादव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।