Celebrating Akshaya Tritiya Worship of Lord Parshuram and Cultural Insights विद्यापति सांस्कृतिक परिषद ने जन्मोत्सव पर किया भगवान परशुराम का नमन, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsCelebrating Akshaya Tritiya Worship of Lord Parshuram and Cultural Insights

विद्यापति सांस्कृतिक परिषद ने जन्मोत्सव पर किया भगवान परशुराम का नमन

गोड्डा में अक्षय तृतीया के अवसर पर विद्यापति सांस्कृतिक परिषद द्वारा भगवान परशुराम की पूजा का आयोजन किया गया। समारोह में उनके जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला गया। परिषद के सदस्यों ने भगवान परशुराम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाThu, 1 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
विद्यापति सांस्कृतिक परिषद ने जन्मोत्सव पर किया भगवान परशुराम का नमन

गोड्डा, एक प्रतिनिधि। अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार शाम स्थानीय विद्यापति भवन परिसर में विद्यापति सांस्कृतिक परिषद द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन कर विष्णु के छठे व आवेशावतार भगवान परशुराम की पूजा करते हुए उनके जीवन वृत्त और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। अधिवक्ता सर्वजीत झा की अध्यक्षता में आयोजित नमन समारोह को सम्बोधित करते हुए परिषद के सचिव डॉ. वंशीधर मिश्रा, वरीय अधिवक्ता दीना नाथ झा, पूर्व सचिव माधव चंद्र चौधरी, वरीय सदस्य नरेंद्र चौबे, कोषाध्यक्ष निश्छल कुमार, युवा साहित्यकार सुरजीत झा ने कहा कि भगवान परशुराम की जीवन शैली ही समाज के लिए अनुकरणीय संदेश है जो सार्वकालिक प्रासंगिक है।

उनकी संत शक्ति वाली छवि जिसमें एक हाथ में शास्त्र जबकि दूसरे हाथ में अस्त्र तथा कंधे शस्त्र वाली छवि प्रसिद्ध है, सर्वथा समाज के लिए प्रासंगिक एवं अनुकरणीय है। इस अवसर पर परिषद के पदाधिकारियों में हरिशंकर मिश्र, राजेश कुमार ठाकुर, प्रमोद चौधरी, मणिकांत दुबे, शैलेंद्र कुमार झा, शिशिर कुमार झा, राजेंद्र प्रसाद झा, प्रदीप कुमार मंडल एवं प्रभु झा ने श्री परशुराम का पुष्प नमन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।