Young Man Murdered by Girlfriend s Brother and Father in Uttar Pradesh बहन के प्रेम संबंधों से नाराज़ भाई ने पिता के साथ मिलकर प्रेमी को मारडाला, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsYoung Man Murdered by Girlfriend s Brother and Father in Uttar Pradesh

बहन के प्रेम संबंधों से नाराज़ भाई ने पिता के साथ मिलकर प्रेमी को मारडाला

Sambhal News - एक युवक की प्रेमिका के भाई और पिता ने मिलकर उसकी चाकुओं से हत्या कर दी। यह घटना नखासा थाना क्षेत्र के तुर्तीपुरा इल्हा मोहल्ले में हुई। युवक, जो दिल्ली में कारपेंटर का काम करता था, अपने दोस्त की शादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 1 May 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
बहन के प्रेम संबंधों से नाराज़ भाई ने पिता के साथ मिलकर प्रेमी को मारडाला

बहन के प्रेम संबंधों से नाराज़ युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर प्रेमी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। वारदात नखासा थाना क्षेत्र के तुर्तीपुरा इल्हा मोहल्ले में मंगलवार रात हुई। घायल युवक को गंभीर हालत में मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। थानाक्षेत्र में तुर्तीपुरा इल्हा निवासी अमान (19वर्ष) दिल्ली में रहकर कारपेंटर का काम करता था। दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए घर आया हुआ था।

बताया जा रहा है कि अमान का मोहल्ले की युवती से कुछ समय से प्रेम-संबंध चल रहे थे। युवती के परिजनों को दोनों के प्रेम-संबंधों के बारे में जानकारी हुई, तो युवती के भाई अफसान ने हिदायत दी, तो परिजनों ने अमान को दिल्ली भेज दिया। मंगलवार शाम को अमान घर के बाहर खड़ा था, तभी अफसान वहां पहुंचा और अमान से कहासुनी हो गई। गुस्से में तिलमिलाया अफसान घर पहुंचा और चाकू लेकर अमान से भिड़ गया। पिता अरकान के साथ मिलकर अमान को चाकुओं से लहूलुहान कर दिया। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े, तो आरोपी भाग गए। गंभीर रूप से घायल अमान को देर रात जिला अस्पताल से मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कारपेंटर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। एएसपी डॉ. श्रीश्चंद्र ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अफसान और उसके पिता अरकान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।