कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं को वितरित किए चश्में
Sambhal News - बुधवार को विकासखंड जुनावई के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चश्मे वितरित किए। टीम ने पांच बीमार बालिकाओं का परीक्षण किया और...

विकासखंड जुनावई के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग टीम ने राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चस्में वितरण किए। जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पांच बीमार बालिकाओं का परीक्षण कर उपचार किया गया। बालिकाओं का अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कुछ महीने पहले चस्मों की जांच की गई थी। आई डिपार्टमेंट से डॉ. विशन लाल गुप्ता, डॉ. चन्द्रकेश, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. राजीव किशोर एवं मनुस्वेता सहित आदि टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की स्वस्थ्य परीक्षण में पांच बालिकाएं बीमार पाईं गईं। टीम के द्वारा पांचों बालिकाओं का परीक्षण कर उपचार किया गया।
साथ ही दवा वितरण भी की गई। इस मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बार्डन सहित शिक्षकाएं भी मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।