खगड़िया : विशेष शिविर में विभिन्न योजनाओं के लिए जमा किए गए आवेदन
महेशखूंट में एक विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया, जहां महादलित समुदाय के 17 लोगों को जन्म प्रमाणपत्र वितरित किए गए। शिविर में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और 10 अलग-अलग विभागों के स्टॉल लगाए...

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि पकरैल पंचायत के वार्ड संख्या चार जगदेव मुनि टोला में महादलित समुदाय के बीच वुधवार को आयोजित विशेष विकास शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन दिए गए। आयोजित शिविर में महिला पर्यवेक्षिका नीलम कुमारी तथा विकास मित्र निशा भारती ने महादलित समुदाय के 17 लोगों के बीच जन्म प्रमाणपत्र का वितरण किया। इस शिविर में विभिन्न विभागों के अलग - अलग 10 स्टॉल लगाए गए थे। महादलित परिवार ने अपने बीच विशेष विकास शिविर को देख काफी उत्साहित नजर आये। विकास मित्र ने महादलितों के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर पीआर एस ब्रजेश कुमार, आवास सहायक सज्जन कुमार, किसान सलाहकार मनिलाल सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक रविशंकर कुमार, राजस्व कर्मचारी अनिष अंकित, सीएचओ बिन्दु सिंह, एएनएम ललिता कुमारी, टोला सेवक मिथुन कुमार विकास मित्र विपीन दास, सेविका रूकसाना खातून, आशा फेसिलेटर सोनी कुमारी,अमला देवी, उषा देवी, अमीर कुमार, कुंदन कुमारी आदि मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।