वाह! 1500 रुपये से कम में बेस्ट Smartwatch डील्स, ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी
कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं, तो आपको कई विकल्प मिल रहे हैं। हम उन वियरेबल्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो 1500 रुपये से कम कीमत पर ब्लूटूथ कॉलिंग का फायदा दे रहे हैं।

डिजिटल एरा में स्मार्टफोन्स की तरह ही स्मार्टवॉच भी जरूरत बन चुकी हैं। रोजमर्रा के लाइफस्टाइल में ये ना सिर्फ ट्रेंडी लगती हैं, बल्कि उनके जरिए फोन पर आने वाले अपडेट्स मिलते रहते हैं। अगर आप ज्यादा रुपये खर्च नहीं करना चाहते लेकिन अच्छी वॉच चाहिए तो कई ब्रैंडेड मॉडल्स सस्ते में मिल रहे हैं। इन सभी की कीमत 1500 रुपये से कम है।
Boat Storm Call 3
Boat स्मार्टवॉच को Amazon पर भारी छूट के साथ सिर्फ 1299 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें 1.85 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जो साफ और क्लियर व्यू ऑफर करता है। यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है, जिससे आप सीधे वॉच से कॉल कर सकते हैं। इसमें AI वॉयस असिस्टेंट भी मौजूद है, जिससे इसे बोलकर कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी शामिल हैं।
Boult Drift+ Smart Watch
वियरेबल को Amazon पर 83 प्रतिशत की बड़ी छूट के साथ सिर्फ 1399 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मौजूद है, जिससे कॉल करना और रिसीव करना आसान हो जाता है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें Emergency SOS फीचर दिया गया है, जो किसी भी आपात स्थिति में काम आ सकता है।
Fire-Boltt Phoenix Smart Watch
वॉच को आप Amazon से सिर्फ 1399 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में 1.3 इंच की TFT कलर फुल टच स्क्रीन दी गई है, जो यूजर को स्मूद और इंटरऐक्टिव एक्सपीरियंस देती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मौजूद है, जिससे आप सीधे वॉच से ही कॉल कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार, यह वॉच बिना ब्लूटूथ कॉलिंग के 7 दिन तक चलती है, जबकि कॉलिंग फीचर ऑन रखने पर इसकी बैटरी लाइफ करीब 4 दिन की होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।