Prayagraj Municipal Corporation to Implement Property Tax for 1 25 Lakh Buildings स्वकर का लाभ लेने को दिखाना होगा घर का दस्तावेज, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Municipal Corporation to Implement Property Tax for 1 25 Lakh Buildings

स्वकर का लाभ लेने को दिखाना होगा घर का दस्तावेज

Prayagraj News - प्रयागराज नगर निगम ने पहली बार विस्तारित क्षेत्र के सवा लाख भवनों को गृहकर देने का निर्णय लिया है। भवनस्वामियों को अपने घर का ब्योरा देना होगा ताकि वे स्वकर का लाभ ले सकें। मई के पहले सप्ताह में गृहकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 30 April 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
स्वकर का लाभ लेने को दिखाना होगा घर का दस्तावेज

प्रयागराज। शहर के विस्तारित क्षेत्र के सवा लाख भवनों को पहली बार नगर निगम में गृहकर देना होगा। नैनी, झूंसी, फाफामऊ, झलवा, बमरौली में नगर निगम की चौहद्दी का हिस्सा बने भवनस्वामियों को चालू वित्तीय वर्ष से गृहकर देना होगा। पहली बार नगर निगम में गृहकर जमा करने वाले भवनस्वामी स्वकर का लाभ लेना चाहते हैं तो उनको अपने घर का ब्योरा देना होगा। ब्योरा परखने के बाद नगर निगम बिल में संशोधन करेगा। मई के पहले सप्ताह में शहर के समग्र विस्तारित क्षेत्र के भवनस्वामियों को गृहकर का बिल भेजने की नगर निगम तैयारी कर रहा है।

भवन का ब्योरा देखे बगैर पहली बार गृहकर देने वाले भवनस्वामियों से गृहकर संशोधन करने की मांग उठी थी। इस मुद्दे पर मंथन करने के बाद तय हुआ कि स्वकर के तहत गृहकर में संशोधन के लिए घर का ब्योरा या फॉर्म के साथ भवनस्वामी को फोटो अटैच करनी होगी। आवश्यकता पड़ने पर नगर निगम भवनों की मौके पर जांच भी करा सकता है।

नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने बताया कि शहरी सीमा में भवनों का सर्वे कराया है। संभव है किसी भवन के सर्वे में त्रुटि हुई हो। भवनस्वामी स्वकर फॉर्म के साथ भवन का ब्योरा देंगे तो सर्वे में हुई गलती को सुधारा जा सकेगा। इससे नगर निगम के शहर के विस्तारित क्षेत्र के भवनों का डाटा भी मिल जाएगा।

पिछले वित्तीय वर्ष में विस्तारित क्षेत्र के 45 हजार भवनों पर गृहकर लगाया गया, जहां शहर की तरह विकास हुआ है। लगभग नौ हजार भवनस्वामियों ने गृहकर जमा किया। जिन भवनस्वामियों ने पिछले वित्तीय का गृहकर जमा नहीं किया, उनको बकाए पर ब्याज देना होगा। सवा लाख के अलावा 45 हजार भवनस्वामियों को भी गृहकर बिल जारी किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।