Brutal Attack on Brothers Over Property Dispute in Hapur हापुड़ : घर में घुसकर भाइयों पर किया जानलेवा हमला, केस दर्ज, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBrutal Attack on Brothers Over Property Dispute in Hapur

हापुड़ : घर में घुसकर भाइयों पर किया जानलेवा हमला, केस दर्ज

Hapur News - हापुड़ के एक गांव में मकान खरीदने पर कुछ लोगों ने दो भाइयों पर जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने भाइयों की मां के साथ भी मारपीट की। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पिता और उसके तीन पुत्रों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 30 April 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
हापुड़ : घर में घुसकर भाइयों पर किया जानलेवा हमला, केस दर्ज

हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मकान खरीदने पर कुछ लोगों ने घर में घुसकर दो भाइयों पर लाठी डंडों और सरियों से जानलेवा हमला कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने भाइयों की मां के साथ भी मारपीट कर जमकर अभद्रता की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पिता और उसके तीन पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने पति व बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही है। करीब आठ माह पहले मार्च में गांव के ही एक व्यक्ति व महिला से मकान का बैनामा कराया था। इस पर गांव का ही रामशरण व उसके तीन पुत्र सोनू, राहुल व मोनू उनसे रंजिश मानते आ रहे थे। 23 मई 2024 की शाम आठ बजे आरोपी अपने हाथों में लाठी डंडे व सरिया लेकर जबरन उनके घर में घुस आए थे। इस दौरान आरोपियों ने उसके दो पुत्रों पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया था। हमले में उनके दो पुत्र घायल हो गए थे। विरोध करने पर आरोपियों ने पिटाई की और उसके साथ अभद्रता की। शोर मचाने पर आसपास के लोग यहां एकत्र हो गए थे जिन्हें देख आरोपी उन्हें व उनके परिवार को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर यहां से भाग गए थे। उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने उल्टा ही उनके पुत्र को शांतिभंग के आरोप में जेल भेज दिया था। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत एसपी से की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। विवश होकर वह कोर्ट की शरण में पहुंची थी।

थाना प्रभारी आशीष कुमार पुंडीर ने बताया कि अदालत के आदेश पर रामशरण, उसके पुत्र सोनू, राहुल व मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।