RRB : NTPC व ग्रुप डी समेत तमाम रेलवे भर्ती परीक्षाओं में पेन पेंसिल ले जाने पर रोक
आरआरबी ने एनटीपीसी, जेई, लोको पायलट, ग्रुप डी जैसी रेलवे परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी किए हैं।

आरआरबी ने एनटीपीसी, जेई, लोको पायलट, ग्रुप डी जैसी रेलवे परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी किए हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाओं में अब इसी गाइडलाइन के आधार पर उम्मीदवारों की एंट्री होगी। इसमें परीक्षा केंद्रों पर किन वस्तुओं को लाने की अनुमति नहीं है, यह जानकारी स्पष्ट रूप से दी गयी है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस से लेकर हेल्थ डिवाइस, पेन, पेंसिल, कैप आदि भी शामिल हैं। केन्द्र के अंदर पेन और पेंसिल भी लेकर जाना मना किया गया है।
हाथों और पैरों में मेहंदी न लगाने का निर्देश
इलेक्ट्रॉनिक सामान-मोबाइल फोन, पेजर, घड़ी, इयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, माइक्रोफोन आदि नहीं ले जाना है। हेल्थ डिवाइसेज- हेल्थ बैंड्स नहीं ले जाना है। कैलकुलेटर, किताब, पेन, पेंसिल, इरेजर, पाउच, बेल्ट, हैंडबैग, कैप, पर्स, कैमरा, पानी की बोतल, पैक किया खाना आदि सेंटर के अंदर लेकर नहीं जाना है।
अभ्यर्थियों को केवल एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर पर लाने की इजाजत होगी। इसके साथ एक पहचान पत्र ले जा सकते हैं। परीक्षा केंद्र की ओर से ही पेन और पेंसिल उपलब्ध करायी जाएगी। अभ्यर्थी हाथों और पैरों में मेहंदी न लगाएं क्योंकि इससे बायोमेट्रिक में परेशानी हो सकती है। धातु के गहने या धार्मिक वस्तुएं जैसे कि चूड़ी, ब्रेसलेट, अंगूठी, मंगलसूत्र आदि यदि धार्मिक कारणों से पहने हों और कॉल लेटर में इसका उल्लेख हो, तो अनुमति दी जा सकती है। हालांकि ऐसे मामलों में परीक्षक को अधिक सर्तकता बरतने को कहा गया है। आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2025 के शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। भर्ती बोर्ड जल्द ही आधिकारिक शेड्यूल जारी कर सकता है। एनटीपीसी, ग्रुप डी, आरआरबी जेई समेत अन्य सभी परीक्षाओं में इसी गाइडलाइंस के मुताबिक अभ्यर्थियों को सेंटर पर एंट्री दी जायेगी।