Saltt MLA Mahesh Jina Hospitalized and Airlifted to Rishikesh AIIMS विधायक सल्ट को एयर एंबुलेंस से किया लिफ्ट, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsSaltt MLA Mahesh Jina Hospitalized and Airlifted to Rishikesh AIIMS

विधायक सल्ट को एयर एंबुलेंस से किया लिफ्ट

भिकियासैंण के विधायक महेश जीना का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भिकियासैंण लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की। पेचिस और तेज बुखार के कारण उन्हें एयर एंबुलेंस से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 30 April 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on
विधायक सल्ट को एयर एंबुलेंस से किया लिफ्ट

भिकियासैंण, संवादददाता। सल्ट विधायक महेश जीना का बुधवार को स्वास्थ्य बिगड़ गया। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भिकियासैंण में भर्ती कराया गया। इसके बाद एयर एंबुलेंस ने इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स के लिए लिफ्ट किया गया। बुधवार सुबह विधायक महेश जीना का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण लाया गया। सीएचसी में डॉक्टरों ने विधायक का प्राथमिक उपचार किया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमजद खान ने बताया उन्हें पेचिस और तेज बुखार की समस्या थी। इस कारण उनका पल्स रेट और शुगर लेवल बढ़ गया था। नागरिक चिकित्सालय रानीखेत से पहुंची डॉ. मोनिका शिवाली ने भी उनका परीक्षण किया। इस दौरान उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आने लगी थी। साथ ही घबराहट भी हो रही थी। इस कारण उन्हें एयरलिफ्ट करना पड़ा। लिफ्ट करने के लिए देहरादून से एयर एंबुलेंस पहुंची। प्रशासन की ओर से राममलीला मैदान के नजदीक तैयार किए गए अस्थाई हैलीपेड में एंबुलेंस को उतारा गया। विधायक को हैलीपेड तक पहुंचाकर एयर एंबुलेंस की सहायता से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया। यहां एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार रवि शाह, नायब तहसीलदार दिवान गिरी, चौकी इंचार्ज संजय जोशी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।