Celebration of Lord Parshuram Jayanti by Shri Krishna Youth Forum in Nawada भगवान परशुराम हैं चिरंजीवी, आज भी हैं विद्यमान, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsCelebration of Lord Parshuram Jayanti by Shri Krishna Youth Forum in Nawada

भगवान परशुराम हैं चिरंजीवी, आज भी हैं विद्यमान

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्री कृष्णा युवा मंच नवादा द्वारा भगवान परशुराम की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। शहर के न्यू एरिया स्थित शिक्षक भवन में आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता संतोष सिंह तथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 30 April 2025 02:27 PM
share Share
Follow Us on
भगवान परशुराम हैं चिरंजीवी, आज भी हैं विद्यमान

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्री कृष्णा युवा मंच नवादा द्वारा भगवान परशुराम की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। शहर के न्यू एरिया स्थित शिक्षक भवन में आयोजित जयंती समारोह की अध्यक्षता संतोष सिंह तथा संचालन बिट्टू कुमार ने किया। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि जनता दल (यूनाइटेड) के जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने भगवान परशुराम जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं। भगवान परशुराम ऋषि जमदग्नि तथा रेणुका के पुत्र थे। इतिहासकारों का मानना है कि भगवान परशुराम चिरंजीवी थे। वह आज भी हम लोगों के बीच में विराजमान हैं। भगवान परशुराम न्यायकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। आज हम लोगों को अपने पूर्वजों के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। भगवान परशुराम के बताए रास्ते पर चलकर ही मुख्यमंत्री न्याय एवं सुशासन के अनुगामी बने हैं, हम सबको इस रास्ते पर चलकर समाज की प्रतिष्ठा को बढ़ाने की जरूरत है। जयंती समारोह के आयोजन कर्ता पुष्कर सिंह, भानु शंकर, छोटू सिंह, सौरभ गुरु, अंकित कुमार राय, टुनटुन सिंह द्वारा भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जदूय जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता जयशंकर चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष शशि कुमार शेष, जिला अभियान प्रभारी डॉ.सतीश कुशवाहा, विकास कुमार, विकास कुमार राजा, राज बिहार, गुड्डू पांडेय, अजीत शंकर, शिवम कुमार, अंकित गुरु, अंकुश कुमार, अजीत शंकर, चंदन कुमार, उमेश सिंह आदि मौजूद रहे। सभी ने परशुराम भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा निवेदित की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।