Corruption Case Revenue Employee Arrested for Bribery in Nawada 60 हजार में हुआ था सौदा,20 हजार की आखिरी किश्त ले रहा था कर्मचारी, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsCorruption Case Revenue Employee Arrested for Bribery in Nawada

60 हजार में हुआ था सौदा,20 हजार की आखिरी किश्त ले रहा था कर्मचारी

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।सिरदला के राजस्व कर्मचारी से अंचल कार्यालय के रजिस्टर-02 में पांच भाइयों के नाम पर बराबर हिस्सा दर्ज करने के एवज में कुल 60 हजार में वादी का सौदा तय हुआ था।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 30 April 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
60 हजार में हुआ था सौदा,20 हजार की आखिरी किश्त ले रहा था कर्मचारी

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिरदला के राजस्व कर्मचारी से अंचल कार्यालय के रजिस्टर-02 में पांच भाइयों के नाम पर बराबर हिस्सा दर्ज करने के एवज में कुल 60 हजार में वादी का सौदा तय हुआ था। 40 हजार रुपये कर्मचारी को पूर्व में दिये जा चुके थे। कर्मचारी ने इसके बाद पांचों भाइयों के नाम व हिस्सा रजिस्टर-02 में जेनरेट कर दिया था। परंतु 20 हजार की आखिरी किश्त की मांग को लेकर कर्मचारी द्वारा वादी पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इसकी शिकायत वादी सिरदला के उपरडीह निवासी मो. शब्बीर आलम के बेटे मो. अमीर हमजा द्वारा 17 अप्रैल को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना में दर्ज करायी गयी थी। शिकायत के उपरांत निगरानी टीम ने मामले का सिरदला आकर सत्यापन किया और मामला सही पाये जाने पर रविवार की शाम राजस्व कर्मचारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते सिरदला आरटीपीएस स्थित राजस्व कर्मचारी के कार्यालय में रंगेहाथ दबोच लिया। मामला सिरदला के उपरडीह पंचायत के राजस्व कर्मचारी रविशंकर शर्मा की निगरानी ब्यूरो द्वारा गिरफ्तारी से जुड़ा है। रविशंकर शर्मा उपरडीह समेत कई पंचायतों के राजस्व कर्मचारी के प्रभार में था। वह भोजपुर जिले के अजीमाबाद का मूल निवासी बताया जाता है। बैग व कमरे से मिले थे 1.50 लाख उसकी गिरफ्तारी के बाद निगरानी टीम ने कार्यालय में उसके बैग की तलाशी लिया। बैग से 52 हजार 900 रुपये नगद बरामद किये गये। इसके बाद टीम ने उसके सिरदला स्थित किराये के मकान में छापेमारी की। छापेमारी में कमरे से 97 हजार 500 रुपये नगद बरामद किये गये। दोनों जगहों से कुल 01 लाख 50 हजार रुपये बरामद किये गये। इसके बाद निगरानी ब्यूरो की टीम उसे लेकर पटना रवाना हो गयी। जहां उसके विरुद्ध निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में मामला दर्ज किया गया। पूरी कार्रवाई कांड के अनुसंधानकर्ता निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी अमरेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी के नेतृत्व में की गयी। टीम में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी शशि शेखर चौधरी, इंस्पेक्टर बिलास पासवान व जहांगीर अंसारी, एसआई आशीष कुमार, बिनोद कुमार व जयप्रकाश कुमार आदि शामिल थे। अब तक निगरानी के शिकार नवादा के लोक सेवक:- 09 फरवरी 2015- विजय सिंह, राजस्व कर्मचारी, सिरदला 29 मई 2015- मो. मुन्ना, सरकारी बॉडीगार्ड, रजौली एसडीपीओ 10 सितंबर 2015- मनिन्द्र कुमार सिन्हा, क्लर्क, नरहट पीएचसी 17 दिसम्बर 2015- ललन कुमार, पर्यवेक्षक, मेसकौर प्रखंड 05 मार्च 16- अनिल कुमार शर्मा, बीईओ, नवादा 10 मार्च 16- सत्येन्द्र कुमार, सिंचाई जेई, पकरीबरावां 15 मार्च 16- रामाधार मंडल, मनरेगा पीओ, हिसुआ 02 सितम्बर 16 - शंभू कुमार, भूअर्जन क्लर्क, नवादा 08 सितम्बर 16- महर्षि राम, एडीएम , नवादा 07 अक्टूबर 16- शंभूशरण, सीओ, कौआकोल 28 दिसम्बर 16- इंद्रजीत राणा, बीईओ, मेसकौर 10 फरवरी 17 - बनारसी यादव, एएसआई, वारिसलीगंज 20 जून 17 - नीतीश सिन्हा, मनरेगा पीओ, पकरीबरावां 12 दिसम्बर 17- बिनोद सुमन, मनरेगा पीओ, काशीचक 13 अप्रैल 18 - रंजीत दास, राजस्व (सीआई),अकबरपुर 19 जनवरी 19 - राज भाई, सिपाही, सिरदला थाना 09 अगस्त 19 - कुसुम लाल पासवान, एएसआई, रोह थाना 16 मार्च 21 - दिलीप रजक, प्रभारी सीआई रोह अंचल 23 मार्च 21- रमेश चौधरी, प्रधान लिपिक, संयुक्त औषधालय 10 जुलाई 23- लालबाबू यादव, एसआई, नगर थाना 23 नवम्बर 23- राजेश कुमार, एसआई, हिसुआ थाना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।