Revenge Killing of Teenager in Nawada Police Detain Four Suspects प्रतिशोध में हुई किशोर की हत्या, मुख्य आरोपित समेत चार हिरासत में, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsRevenge Killing of Teenager in Nawada Police Detain Four Suspects

प्रतिशोध में हुई किशोर की हत्या, मुख्य आरोपित समेत चार हिरासत में

नवादा में किशोर राजू कुमार की हत्या प्रतिशोध में की गई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी नीतीश कुमार सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध किया। राजू पर पहले भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 30 April 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
प्रतिशोध में हुई किशोर की हत्या, मुख्य आरोपित समेत चार हिरासत में

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में किशोर की हत्या प्रतिशोधवश की गयी थी। अभी तक की पुलिसिया जांच में यह बात सामने आयी है। साथ ही परिजनों ने भी इस मामले में प्रतिशोध में हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि अब तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो की है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या मामले में मुख्य आरोपित नीतीश कुमार समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने नीतीश को देर रात पटना के एक इलाके से पकड़ा। वहीं तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस इन सभी से घटना की बाबत पूछताछ कर रही है और इनके विरुद्ध तकनीकी व मानवीय साक्ष्य इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है। मामला नवादा के गोपाल नगर निवासी राजू कुमार उर्फ काजू की हत्या से जुड़ा है। 17 वर्षीय राजू गोपाल नगर के रामपदारथ यादव का बेटा बताया जाता है। बदमाशों ने रामनगर व गोपाल नगर के बीच नवादा प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप करीब 100 मीटर पीछे घेर कर उसकी हत्या कर दी थी। घटना सोमवार की शाम साढ़े छह से पौने सात बजे के बीच की है। तीन घंटे तक रखा सड़क जाम घटना के बाद परिजनों द्वारा उसे तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसे लेकर शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचे। वहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। इसके बाद आक्रोशित परिजन शव को लेकर नवादा प्रखंड कार्यालय के समीप पहुंचे और शव सड़क पर रखकर आवागमन बाधित कर दिया। इस बीच परिजन आरोपितों की गिरफ्तारी की लगातार मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ हुलास कुमार व नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समेत जिला प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर रात करीब 11 बजे जाम हटाया। देर रात शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गोली व चाकू के तीन जख्म मिले मृतक के शरीर पर गोली के अलावा चाकू के जख्म के निशान पाये गये हैं। उसके शरीर पर तीन जख्म के निशान पाये गये हैं। इनमें एक गोली व दो तेज हथियार से कटने के जख्म हैं। आशंका है कि बदमाशों में से एक ने उस पर गोली चलायी और दूसरे ने चाकू से वार किये। किशोर के मृत हो जाने पर आश्वस्त होने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। मौके पर फॉरेंसिक टीम व पुलिस के अधिकारी तत्काल पहुंचे। घटनास्थल को सुरक्षित कर मौके से साक्ष्य संकलित किये गये। दो माह पूर्व जेल से आया था बाहर पुलिस के मुताबिक मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है। वह हत्या के एक मामले में जेल में बंद था। पुलिस ने उसे 28 अगस्त 2024 को निरुद्ध किया था। उसे बाल सुधार गृह भेजा गया था। जहां से बाद में वह कोर्ट से जमानत मिलने पर बाहर आ गया था। उस पर गोपाल नगर के 18 वर्षीय राहुल कुमार की हत्या की आरोप था। राहुल नगर थाना क्षेत्र के बुधौल बेलदरिया के नवल कुमार यादव का बेटा था। उसकी हत्या संकट मोचन के समीप चाकू घोंप कर कर दी गयी थी। घटना में उसका चचेरा भाई नरेश यादव का बेटा श्रवण कुमार भी घायल हुआ था। घटना 02 अगस्त 2024 की देर शाम की है। घटना में गंभीर रूप से घायल राहुल की पावापुरी विम्स ले जाने के क्रम में मौत हो गयी थी। मृतक राजू इस मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त था। पुलिस ने इस मामले में एक अन्य नामजद आरोपित अनुज कुमार को 04 अगस्त को गिरफ्तार किया था। अनुज नारदीगंज थाना क्षेत्र के सनदोहरा गांव के अनिल यादव का बेटा है। वह वर्तमान में गोपाल नगर में अपने ननिहाल में रह रहा था। उसके स्वीकारोक्ति बयान पर राजू को निरुद्ध किया गया था। प्रतिशोधवश हुई हत्या,दो पर आरोप राजू उर्फ काजू की हत्या प्रतिशोध वश की गयी थी। पुलिस के अब तक के अनुसंधान व तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों का फलाफल यही बता रहा है। दूसरी ओर परिजनों का भी यही आरोप है कि राहुल की हत्या के प्रतिशोध में उसके भाई नीतीश व अन्य ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। हालांकि इस मामले में ताजा समाचार मिलने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। इस मामले में जिला पुलिस के एक जवान का भी नाम सामने आया है। उदय यादव नामक जवान पर इस घटना में शामिल होने का आरोप है। उदय यादव वर्तमान में यातायात थाना पटना में प्रतिनियुक्त बताया जाता है। पुलिस मामले में साक्ष्य जुटाने की कोशिश में है और प्राथमिकी का इंतजार कर रही है। वर्जन अब तक की जांच में प्रतिशोध में हत्या करने की बात सामने आयी है। हालांकि पुलिस की जांच अभी भी चल रही है और सभी बिन्दुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है। चार लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है। पूछताछ चल रही है। प्राथमिकी के आधार पर मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। -------------- हुलास कुमार, सदर एसडीपीओ-01.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।