निगम इनफोर्समेंट टीम ने सड़कों से हटाया अतिक्रमण
गुरुग्राम नगर निगम की इनफोर्समेंट टीमों ने बुधवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। इस दौरान रेहड़ी-पटरी, अस्थायी निर्माण, होर्डिंग्स आदि पर कार्रवाई की गई। अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने अभियान...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम की इनफोर्समेंट टीमों ने बुधवार को शहर की सड़कों पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया। अभियान के तहत रेहड़ी-पटरी, टीनशेड नुमा अस्थायी निर्माण, खोखे, साईन बोर्ड, होर्डिंग बोर्ड जैसे विभिन्न प्रकार के अतिक्रमणों पर कार्रवाई की। अभियान की निगरानी अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद द्वारा की जा रही है, जो लगातार एनफोर्समेंट टीमों से अपडेट ले रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे। जोन-1 व जोन-2 क्षेत्र में सहायक अभियंता कृष्ण कुमार और जोन-3 व जोन-4 क्षेत्र में सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव के नेतृत्व में विशेष टीमें कार्रवाई में जुटी हुई हैं। निगम टीमों ने राजीव नगर, बस स्टैंड, एमजी रोड, सेक्टर-12 रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, ओल्ड निगम कार्यालय के आस-पास, सेक्टर-75 ए, दरबारीपुर रोड, एसपीआर, सेक्टर-76, दौला मार्ग, उद्योग विहार सहित आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका कहना है कि गुरुग्राम को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ और एक बेहतर शहर बनाने की दिशा में यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे आमजन व वाहन चालकों को परेशानी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।