छात्रों ने पत्रक बांट कर की यातायात नियमों का पालन करने की अपील
Shravasti News - श्रावस्ती में यातायात नियमों का पालन कराने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। स्कूली छात्रों ने पर्चे बांटकर लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की। यातायात टीम ने अवैध वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की और...

श्रावस्ती, संवाददाता। यातायात नियमों का पालन कराने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पर्चा बांट कर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। बुधवार को स्कूली छात्रों ने पत्रक वितरित करके लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की। यातायात प्रभारी मोहम्मद शमीम व यातायात टीम ने बुधवार को भिनगा के दहाना तिराहा, पुरानी बाजार मोड़ आदि स्थानों पर अभियान चलाकर अवैध आटो व ई-रिक्शा एवं डग्गामार वाहनों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की। इसके साथ ही बाजारों में हेलमेट विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण कर उन्हें बीआईएस मानक वाले हेलमेट ही विक्रय करने की सख्त हिदायत दी। इसके साथ ही लव विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं के सहयोग से मोबाइल पर नहीं, सड़क पर ध्यान दीजिए एवं एक सेकंड की लापरवाही, उम्र भर का पछतावा जैसे संदेशों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया। छात्रों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर लोगों को पत्रक वितरित किया। इसी क्रम में यातायात टीम ने लोगों से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, नशे में वाहन न चलाने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही 10 मई को लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले निपटाने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।