सराहनीय है केन्द्र का जाति जनगणना का फैसला
Gorakhpur News - गोरखपुर। ओबीसी पार्टी ने केन्द्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने इसे सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने...

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता केन्द्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने के फैसले का ओबीसी पार्टी ने स्वागत किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने कहा कि यह सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानती है। पार्टी लंबे समय से जातिगत जनगणना की मांग को लेकर न्यायालय से लेकर सड़क तक संघर्ष करती रही है।
काली शंकर यदुवंशी ने कहा कि पार्टी का स्पष्ट मानना है कि जब तक देश में आबादी के अनुपात में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व और भागीदारी नहीं मिलती, तब तक समता और न्याय की स्थापना संभव नहीं है। इसीलिए जातिगत जनगणना केवल आंकड़ों की गणना नहीं, बल्कि समाजिक नीति निर्माण और सत्ता में समान भागीदारी का आधार है। यह जनगणना पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से कराई जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।